राशन ढोने के लिए 26 तक मांगे टेंडर

हमीरपुर  – भारतीय खाद्य निगम के मुख्य भंडारण केंद्र से हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों तक वर्ष 2018-19 के लिए विनिर्दिष्ट वस्तुओं के ढुलान कार्यों व परिवहन के लिए मोहर बंद निविदाएं 26 मार्च तक आमंत्रित हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र कुमार धीमान ने बताया कि निविदाएं जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में 26 मार्च दोपहर एक बजे तक पहुंच जानी चाहिएं। निविदाएं उसी दिन तीन बजे उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम भारतीय खाद्य निगम कुठेड़ा से गंदम, चावल व अन्य आवश्यक वस्तुओं का ढुलान व परिवहन किया जाएगा और प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के थोक केंद्र पक्का भरो, भलेठ, सुजानपुर, नादौन, विरस्वीं, बड़सर, बाहनवीं, पटटा, पंजोत और बोहणी में गंदम, चावल व अन्य आवश्यक वस्तुएं भंडारण के लिए लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि  प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक केंद्र पक्का भरो हमीरपुर से गंदम, चावल व अन्य आवश्यक वस्तुओं का ढुलान व परिवहन किया जाएगा और प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के थोक केंद्र भलेठ, सुजानपुर, नादौन, विरस्वी, बड़सर, वाहन्वीं, पट्टा, पंजोत तथा बोहणी गंदम, चावल व अन्य आवश्यक वस्तुएं भंडारण के लिए लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के उपरांत कोई भी निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी और ठेकेदार के पास जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने के फलस्वरूप जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निविदा के साथ धरोहर राशि 50 हजार रुपए बैंक डिपोजिट कॉल या डाकघर बचत पास बुक के माध्यम से जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर के पदनाम से संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निविदा से संबंधित अधिक जानकारी एवं निविदा फार्म का प्रोफार्मा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निविदाएं निर्धारित प्रोफार्मा पर ही स्वीकार की जाएगी।