रिकांगपिओ में दबोचा शातिर भगोड़ा

साइलेंट किल्लर राजेश ठाकुर की दबिश में आया अपराधी

कुल्लू – कुल्लू के साइलेंट किलर के नाम से जाने जाने वाले हैड कांस्टेबल राजेश ठाकुर लगातार विभिन्न आपराधिक मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। साइलेंट किलर ने बीते गुरुवार की रात को किन्नौर जिले रिकांगपिओ से एक भगोडे़ अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। राजेश ठाकुर के अनुसार भगौड़े अपराधी की पहचान कर्म दास गांव सुमा तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि निरमंड में भारतीय दंड सहिंता की धारा 447 और वन विभाग के एक्ट 33 के तहत उस पर मामला दर्ज हुआ था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ था और जुलाई 2017 को न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। उन्होंने बताया कि यह रिकांगपिओ में काम कर रहा था और उसका पता नहीं चल पा रहा था। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उन्हों ने रिकांगपिओ में दबिश दी और भगोड़े अपराधी को ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अपराधी को आनी न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि इससे पहले साइलेंट किलर ने कुल्लू के भगवान रघुनाथ मंदिर चोरी, बंदरोल मर्डर, भुंतर चोरी, बंजार में आईएसआईएस  एजेंट और भुंतर के निर्भया कांड की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।