रुपया 13 पैसे मजबूत

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर की गिरावट और घरेलू शेयर बाजार की बेजोड़ तेजी के दम पर अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया 13 पैसे की छलांग लगाकर 65.04 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। शनिवार को भारतीय मुद्रा तीन पैसे टूटकर 65.17 रुपए प्रति डालर रही थी। शेयर बाजार की तेजी के दम पर रुपए ने 64.94 रुपए प्रति डालर से मजबूत शुरुआत की और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए निर्यातकों ने डालर लिवाली शुरू कर दी, जिससे भारतीय मुद्रा दबाव में आ गई।