रूसा में बंद हो सेमेस्टर सिस्टम

By: Mar 5th, 2018 12:20 am

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंप याद दिलाया चुनावी वादा

शिमला  – प्रदेश में यूजी सिस्टम में लागू रूसा को लेकर युवाओं से किए गए वादे को याद दिलवाने के लिए एबीवीपी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान मुख्यंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में लागू रूसा को हटाने और छात्र संघ चुनावों की बहाली की मांग की। एबीवीपी ने इस दौरान  मुख्यमंत्री को  शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त खामियों को लेकर भी अवगत करवाया। इन खामियों और छात्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर 22 मांगों का ज्ञापन सीएम को सौंपा। एबीवीपी प्रांत अध्यक्ष डा. नितिन व्यास ने बताया कि जिन मांगों को लेकर एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपा है, उनमें प्रदेश में लागू रूसा को हटा कर वार्षिक प्रणाली लागू करना, छात्र संघ चुनावों की बहाली, फीस वृद्धि को वापस करने, शिक्षा के क्षेत्र में  कांट्रैक्ट  सिस्टम  बंद कर नियमित आधार पर नियुक्तियां करने, कृषि विवि, वानिकी एवं बागबानी  विश्वविद्यालय की स्वायतता बहाल करने, विवि की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में  राजनीतिक  व्यक्तियों की नियुतियां न कर शिक्षाविदों की नियुक्तियां करने, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, टेक्निकल विश्वविद्यालय हमीरपुर में नए कोर्स शुरू करने, हिमाचल विश्वविद्यालय में वीसी की नियुक्ति जल्द करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन का चयन करने और भवन निर्माण का कार्य जल्द करने, विश्वविद्यालय के धर्मशाला केंद्र में ज्यादा पाठ्यक्रम शुरू करने, प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेशन को अधिक शक्तियां देने और यहां शिक्षाविदों की नियुक्ति करने, निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए न्यायक आयोग की स्थापना व हिमाचल में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने सहित आदि मांगें मुख्यमंत्री से की हैं।  मुख्यमंत्री से मिलने गए एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल में प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य अशीष सिक्टा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेधनी, प्रांत सहमंत्री योगराज डोगरा, सुयश, अमित व विक्रांत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

वार्षिक प्रणाली ही लागू करें

विद्यार्थी परिषद ने सीएम से मांग की है कि रूसा की खामियों को जल्द दूर किया जाए व यूजी में लागू रूसा में सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करके वार्षिक प्रणाली को लागू किया जाए। साथ ही प्रदेश के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में फीस वृद्धि वापस की जाए। उच्च शिक्षण संस्थानों वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग सीएम जयराम से एबीवीपी ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App