रैहन में महिला का अपहरण

भराल में बस के इंतजार में खड़ी को वैन में उठा ले गए आरोपी

राजा का तालाब – पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत भराल में एक महिला के अपहरण की सूचना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद उस महिला को एक अन्य महिला के साथ पकड़कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की। सोमवार दोपहर लगभग दो बजे रैहन पुलिस को सूचना मिली कि पास ही भराल में एक महिला को वैन में ले जाकर अपरहण कर लिया गया है। फतेहपुर की तरफ से आती धीमी गति की वैन, जिसमें दो व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थीं। भराल में एक निजी क्लिनिक में कार्य करने के बाद एक महिला, जो कि छुट्टी करने के बाद घर राजा का तालाब की तरफ जाने हेतु बस का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी के पास वैन आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने बस के इंतजार में खड़ी महिला को  पकड़कर वैन में डालकर फतेहपुर की तरफ अपनी वैन घूमा ली। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद डीएसपी नूरपुर अपने दलबल के साथ रैहन पहुंच गए। इस दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने व गाड़ी का नंबर ढूंढने में व्यस्त रही, जिसमें पुलिस को वैन की जानकारी तो मिल गई, परंतु गाड़ी का नंबर नजर नहीं आया, जबकि इस बाबत आसपास के पुलिस स्टेशनों में महिला के अपहरण बारे सूचित कर दिया गया। पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद पुलिस को अपहरण हुई महिला एक अन्य महिला के साथ रैहन में मिल गई। पुलिस ने दोनों को पकड़कर चौकी में लाकर उनसे गहन पूछताछ की। इस मामले में डीएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अपहरण हुई महिला को पुलिस ने एक अन्य महिला के साथ ढूंढ निकाला है। छानबीन जारी है, अन्य लोग भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।