रोहतांग टनल सिर्फ मरीजों के लिए

By: Mar 27th, 2018 12:20 am

सुरंग की बहाली न होने तक लोगों के साथ अफसरों के लिए भी आवाजाही पूरी तरह बंद

केलांग— मनाली-लेह मार्ग पर बन रही रोहतांग टनल के दोनों छोरों पर सीमा पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। बीआरओ ने रोहतांग टनल से आम लोगों की आवाजाही पर पहले ही रोक लगा दी है, वहीं अब सीमा पुलिस की तैनाती के साथ ही अफसरों को भी रोहतांग टनल से गुजरने नहीं दिया जाएगा। टनल के निर्माण कार्य में पड़ रहा खलल देखते हुए बीआरओ को यह कदम उठाना पड़ा है। चार हजार करोड़ रुपए से बनने वाली रोहतांग टनल का 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में टनल निर्माण में जुटी विदेशी कंपनियों ने इस बात पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है कि टनल से फिलहाल कुछ दिन के लिए लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद की जाए, सिर्फ मरीजों को ही टनल से जाने दिया जाए। रोहतांग टनल के दोनों छोर मिल जाने के बाद जहां बीआरओ ने कुछ राहत देते हुए मरीजों व आपातकालीन स्थिति में अधिकारियों को भी जाने की अनुमति दी थी, वहीं लाहुल-स्पीति की उड़ानें बंद हो जाने से बीआरओ के अधिकारियों पर अब राजनीतिक दबाव भी डाला जा रहा था कि रोहतांग टनल से कुल्लू व लाहुल में फंसे लोगों को आर-पार करवाया जाए। रोहतांग टनल के निर्माण कार्य के चलते सुरंग के भीतर चल रही ब्लास्टिंग से जहां सुरंग लांघने वाले लोगों की जान को खतरा हो सकता है, ऐसे में बीआरओ ने ऐहतियात अपनाते हुए आम लोगों के साथ अब अधिकारियों का भी टनल से जाना बंद करवा दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग टनल के भीतर बाहरी लोगों की आवाजाही किसी भी सूरत में न हो, इसे लेकर सीमा पुलिस के जवानों को रोहतांग टनल के दोनों छोरों पर तैनात कर दिया गया है। रविवार को भी मनाली प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी रोहतांग टनल से लाहुल की ओर जाना चाह रहे थे, इन्हें भी यहां तैनात पुलिस जवानों ने मनाली वापस भेज दिया। इसी तरह सोमवार सुबह ही रोहतांग टनल के दोनों छोरों पर कबायली पहुंचे थे, जिसमें कुछ कर्मचारी व स्थानीय लोग शामिल थे। लाहुल-स्पीति की तकदीर बदलने वाली रोहतांग टनल के निर्माण कार्य में बीआरओ किसी भी हस्ताक्षेप नहीं चाहता है।

पुलिस बल तैनात

टनल के चीफ इंजीनियर एनएम चंद्रराणा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से रोहतांग टनल के दोनों छोरों पर सीमा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। बीआरओ जहां तक संभव हो सकता है, वहां तक लोगों को सहयोग कर रहा है। ऐसे में सोमवार को रोहतांग टनल से लाहुल दाखिल होने की उम्मीद लगाए बैठे कुल्लू में फंसे सैकड़ों लोगों को बीआरओ ने अब सीमा पुलिस छोरों पर तैनात कर एक और झटका दे डाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App