रोहतांग टनल से आना-जाना बंद

बीआरओ का तर्क; निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित, सिर्फ मरीजों को ही मिलेगी राहत

मनाली/ केलांग— समारिक दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण रोहतांग सुरंग से अब आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लग गया है। निर्माणाधीन सुरंग से बीआरओ आपातकालीन स्थिति में ही मरीजों व जरुरतमंद लोगों को रोहतांग के आर-पार करवाएगा। कुल्लू से अचानक लाहुल की उड़ाने ंभरने वाले हेलिकाप्टर को वीवीआईपी ड्यूटी पर भेज देना कबायलियों के लिए बड़ी आफत बन गई है। ऐसे में रोहतांग टनल से लाहुल में दाखिल होने की उम्मीद लगाए बैठे कुल्लू में फंसे सैकड़ों कबायलियों की उम्मीद को बीआरओ ने तोड़ते हुए साफ कहा कि आम लोगों की आवाजाही किसी सूरत में नहीं हो सकती  है। हालांकि कबायलियों की इस मांग को लेकर पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने खुद रोहतांग टनल प्रबंधन से मुलाकात की। निर्माणाधिन रोहतांग टनल से आम लोगों की अवाजाही को लेकर रोहतांग टनल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। टनल के भीतर ब्लास्टिंग और खुदाई का काम तेज होने से अब आम लोगों की आवाजाही संभव नहीं है, लेकिन आपातकाल में मरीजों और जरूरतमंदों को राहत मिलती रहेगी। शनिवार को नेशनल एसटी कमीशन के पूर्व उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता एनएम चंद्रराणा से मुलाकात कर आम लोगों को टनल से होकर आने-जाने में राहत देने की अपील की।  मनाली प्रशासन भी लाहुल के बाशिंदों का साथ देने के लिए तैयार है, लेकिन बीआरओ ने अंतिम समय में अपने हाथ खड़े कर दिए। रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर चंद्राराणा ने बताया कि टनल के भीतर   कार्य प्रगति पर है । इस बीच आम लोगों की आवाजाही से  कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जरूरतमंदों के साथ मरीजों की टनल से आवाजाही जारी रहेगी। रवि ठाकुर ने बताया कि उन्होंने शनिवार को रोहतांग टनल प्रबंधन से मिलकर अपील की है कि कुल्लू-मनाली में फंसे लोगों को चरणबद्ध तरीके से आर-पार किया जाए। रवि ठाकुर ने एसडीएम मनाली से भी अपील की है कि बीआरओ के साथ तालमेल बिठाते हुए कबायलियोें की दिक्कतों की समस्याओं का समाधान करें। रवि ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार का हेलिकाप्टर पिछले दो दिनों से लापता है, जबकि कबायली कभी बीआरओ तो कभी प्रशासन की तरफ देख रहे हैं। इधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंघी ने कहा कि प्रशासन कबायलियों की सहायता करने के लिए तैयार है।  अगर बीआरओ उनकी सिफारिश मानने को तैयार है, तो वे टनल से जाने वाले लोगों की सूची बीआरओ के भेजने के लिए तैयार हैं।