लाहुल में दौड़ी इलेक्ट्रिक वैन

मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने हरी झंडी दिखा की रवाना, 20 रुपए में पहुंचेंगे मृकुला देवी मंदिर से त्रिलोकनाथ

केलांग – हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शीतमरुस्थल में गुरुवार को इलेक्ट्रिक वैन चला दी है। मां मृकुला देवी मंदिर से त्रिलोकनाथ के लिए शुरू की गई टैक्सी सेवा का शुभारंभ लाहुल-स्पीति के विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया। एचआरटीसी के केलांग डिपो की यह पहली इलेक्ट्रिक वैन है, जिस की सेवाएं अब कबायली लेंगे। उदयपुर के मृकुला देवी मंदिर से त्रिलोकनाथ तक चलने वाली उक्त इलेक्ट्रिक वैन का किराया 20 रुपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित किया गया है। केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा का कहना है कि लाहुल-स्पीति में चलने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो घाटी की सड़कों को नापेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एचआरटीसी का केलांग डिपो घाटी के अन्य स्थलों पर भी इलेक्ट्रिक गाडि़यों को दौड़ाने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि उदयपुर से त्रिलोकनाथ के लिए शुरू की गई इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा कबायलियों को काफी पसंद आएगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कमाउपूत कहलाए जाने वाले केलांग डिपो के बेडे़ में वर्तमान समय में 67 बसें हैं, जिनमें करीब आधा दर्जन बसों को इनर घाटी की सड़कों के बहाल होते ही दौड़ा दिया गया है। अकसर रोहतांग बहाली के बाद रफ्तार पकड़ने वाले लाहुल ने इस बार दर्रे के बहाल होने से पहले ही रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में जहां एचआरटीसी के केलांग डिपो ने कबायलियों को प्रदेश के अन्य जिलों की तर्ज पर इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा उपलब्ध करवा दी है, वहीं दरचा में भी जल्द एचआरटीसी की बस दौड़ती नजर आएगी। लाहुल के बाशिंदों को गुरुवार को मिली इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा कबायली के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। लोगों ने सरकार से यह मांग भी की है कि इसी तर्ज पर लाहुल के अन्य क्षेत्रों में भी इलेक्ट्रिक वैन चलाई जाए।