लोगों के शोर मचाने पर भागा जख्मी तेंदुआ

 ज्वालामुखी —ज्वालामुखी की समीपवर्ती पंचायत बौहण भाटी में मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब एक तेंदुआ गांव में घुसने से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत  वन विभाग व पुलिस को सूचित किया गया । देखते ही देखते सैकड़ों लोग पंचायत बौहण भाटी में तेंदुए को देखने के लिए उमड़ गए। पुलिस थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने टीम संग भीड़ पर काबू पाया व  लोगों को तेंदुए से दूर किया।  तेंदुआ जख्मी हालत में था उसे किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी थी। वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी ज्वालामुखी विनय वैद्य ने कहा कि सुबह पांच बजे के करीब उनको सूचना मिली थी कि जख्मी हालत में तेंदुआ यहां बौहण भाटी ज्वालामुखी में आबादी वाले क्षेत्र में आ घुसा है, जो एक दीवार के साथ सटा हुआ था। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। गोपालपुर चिडि़याघर से पिंजरा व तेंदुआ पकड़ने वाले विशेषज्ञ दल को बुलाया गया। एसएसबी सपड़ी के जवान भी लोगों की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए।  गोपालपुर से टीम आते ही उसे बेहोश करने वाला इंजेक्शन दागा गया, परंतु लोगों के शोर मचाने पर वह खेतों की तरफ भाग गया।  ऐसे में वन विभाग की टीम ने लोगों की सहायता से सर्च आपरेशन शुरू किया व  घायल तेंदुए को पिंजरे में डालकर गोपालपुर चिडि़याघर इलाज के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि उसे किसने घायल किया है। वहीं , वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय वैद्य ने कहा कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।