वानरों ने चौपट किया पांगणा का कारोबार

करसोग  —पांगणा में व्यापार मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने की। बैठक में व्यापार मंडल पांगणा के उपप्रधान मनोज शर्मा, सचिव नितिश गुप्ता, सह सचिव इंद्रराज व कोषाध्यक्ष कैलाश महाजन, ग्राम पंचायत पांगणा प्रधान शांता शर्मा, लता गुप्ता, दवा विक्रेता संघ के सचिव देवेंद्र गुप्ता, भारत स्वाभिमान मोर्चा जिला मंडी प्रभारी जितेंद्र महाजन, नंद किशोर गुप्ता, काशीराम गुप्ता, मेहरचंद ठाकुर, धनीराम, गौरव, लुद्रमणि, टीकम चंद, करमचंद, भीम सिंह, नानक चंद, महेश कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार, ठाकुर सिंह गुलेरिया, जयकुमार, भूप सिंह, नानक चंद, राकेश सोनी, अनूप वर्मा, यशपाल, हरीश कुमार, बसंत लाल, तेजराम, पवन गुप्ता, राजकुमार, योगेश महाजन, हितेंद्र गुप्ता, मनोहर सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, विजय कुमार, कृष्ण  लाल, बाल किशोर गुप्ता, प्रदीप कुमार, पूर्ण चंद, अहसास गुप्ता, चेतन गुप्ता, सुजल , विनय कुमार, दिलीप गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यापारियों ने भाग लिया। सुमित गुप्ता ने सभी व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में व्यापार मंडल ने आप सब के सहयोग से जनहित से जुड़े अनेक कार्य किए हैं, जिनमें प्रमुख पांगणा को मिल रहे गंदे पानी की सप्लाई की ओर सरकार और विभाग का ध्यान आकर्षित कर उसे व्यवस्थित करवाया गया। एसबीआई बैंक की शाखा खोलने के लिए सब-तहसील पांगणा के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों से सर्वे भेजा गया, जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है, सिलेंडरों की सप्लाई समय पर उपलब्ध कराने के लिए निवेदन, गद्दीदार करसोग बस पुनः चलाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग, पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट पांगणा में उपलब्ध करवाने के लिए डीएसपी करसोग को पत्र के माध्यम से गुहार, सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए विभिन्न विभागों से आग्रह, स्वच्छ पांगणा मिशन के अंतर्गत मकथाणी खंड की सफाई, कूड़े की समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को मीडिया के माध्यम से उठाया गया। पांगणा बाजार में बढ़ रही बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जाएगी। पांगणा से शिमला बस चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, पांगणा पंचायत जिला मंडी की एक बड़ी पंचायत है, उसे दो भागों में विभाजित करने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा, स्वच्छ पांगणा मिशन को सफल बनाने के लिए कूड़ादान लगवाने, कूड़ा उठाने की सुविधा और डंपिंग साइट उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम करसोग से मांग रखी जाएगी।