वाह ! पुलिस कर्मी ने पैसे से भरा पर्स लौटा दिखाई ईमानदारी

 सोलन —पुलिस विभाग सोलन में तैनात मुख्य आरक्षी रामजी दास  ने पैसों से भरा पर्स लौटा ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सुरक्षा शाखा में कार्यरत रामजीदास 11 मार्च को समय करीब आठ बजे शाम कार्यालय से ड्यूटी के बाद सरकारी निवास स्थित पुलिस सोलन जा रहा था। पुलिस लाइन सोलन के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उसे एक पर्स मिला, जिसमें 3500 रुपए आधार कार्ड, एटीएम , पैन कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। परंतु उक्त पर्स में धारक का कोई भी संपर्क नंबर न होने की स्थिति में उक्त पर्स को  12 मार्च को पुलिस अधीक्षक  मोहित चावला को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक  सोलन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार शर्मा के प्रयासों द्वारा उक्त पर्स के वास्तविक मालिक का पता लगा कर उससे संपर्क  किया गया। संपर्क  करने पर मालिक का नाम जय सिंह, निवासी गांव साजी बड़ोग तहसील अर्की जिला सोलन का रहने वाला है। जय सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन में बुलाकर पर्स सौंपा गया। मुख्या आरक्षी रामजी दास की ईमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन  मोहित चावला द्वारा एक प्रशंसनीय पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित  किया गया।