विदेशों में रोजगार के लिए एनएसडीसी ने समझौता किया

नई दिल्ली — युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने गैर सरकारी संगठन ‘पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’के साथ समझौता किया है। एनएसडीसी के अनुसार यह समझौता कुशल भारत अभियान को बढ़ावा देगा तथा देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर काम के अवसर उपलब्ध कराकर भारत की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। इससे विदेशों में भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे उन्हें उद्योग जगत से जोड़ने तथा नौकरियां पाने में मदद मिलेगी।