विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ सौ युवा ठगे

By: Mar 16th, 2018 12:20 am

ऊना— ऊना में ऊना-हमीरपुर रोड स्थित एक संस्थान द्वारा कथित तौर पर विदेश भेजने के नाम पर करीब 150 युवा ठगी का शिकार हुए हैं। विदेश भेजने वाले एजेंट ने इन युवकों के जहां पासपोर्ट अपने पास रखे हुए हैं, वहीं, इन लोगों से लाखों रुपए की राशि भी विदेश भेजने के नाम पर ले ली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया। एक व्यक्ति महाराष्ट्र और दूसरा पंजाब का बताया जा रहा है। मामले में संलिप्त इन लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ठगी का शिकार हुए इन युवकों ने गुरुवार को ऊना-हमीरपुर रोड स्थित संस्थान में जमकर हंगामा किया। ठगी का शिकार हुए युवकों ने संस्थान में पहुंचकर नारेबाजी की। इससे पहले इन युवकों और संस्थान के लोगों के बीच कहासुनी भी हुई। कोई भी निर्णय नहीं होने के चलते पीडि़त युवकों ने यहां पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी दलबल सहित मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी पूछताछ की। पुलिस द्वारा इस मसले से संबंधित आरोपियों को थाना ले जाया गया, जहां दोनों आरोपियों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की। हालांकि ठगी का शिकार हुए युवकों ने ऊना-हमीरपुर रोड स्थित इस संस्थान में हंगामा किया। बाद में जब इस मसले से संबंधित आरोपियों को थाना ले जाया गया, तो वहां भी सभी युवक थाना पहुंचे। बाकायदा पुलिस ने इन पीडि़त युवकों के बयान भी दर्ज किए। युवकों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उनके पासपोर्ट और राशि भी वापस दिलाई जाए। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App