वॉयस ऑफ बद्दी किक्रेट चैंपियन

By: Mar 5th, 2018 12:11 am

बीबीएन —बीबीएन क्रिकेट लीग-2  प्रतियोगिता का खिताब वायस ऑफ बद्दी के नाम रहा। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वॉयस ऑफ बद्दी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन का पहाड़ जैसा स्कोर विपक्षी टीम लघु उद्योग भारती के सम्मुख रखा। वॉयस ऑफ बद्दी की ओर से साहिल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में तीन चौको व 11 छक्कों की मदद से कुल 92 रन बनाए। उन्हें उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच का खिताब दिया गया। सचिन व विकास ठाकुर ने 18-18 रन, हेमंत ने 13, रविश ने दस, राजन नेगी ने छह, रिऋी ठाकुर ने तीन, गुरदीप चौहान, ओम शर्मा व रणेश ने एक-एक रन का योगदान दिया। लघु उद्योग भारती की ओर से राजीव व हेमंत कौशल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में लघु उद्योग भारती की टीम पारी के 13वें ओवर में मात्र 96 रन पर ही आल आउट हो गई। लघु उद्योग भारती की ओर से चरनजीव ने सबसे अधिक 23 रनों की पारी खेली, महेश राय और विनोद खन्ना ने 14-14 रन, हेमंत कौशल ने 13 रन बनाए और लघु उद्योग भारती टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकडा तक नहीं छू पाया। टीम की ओर से कमलेश धीमान, अजय चौहान व टीम के कप्तान संजीव शर्मा खाता तक नहीं खोल पाए। वायस ऑफ बद्दी की ओर से रविश ने दो विकेट चटकाए, जबकि सचिन, साहिल और सुरेंद्र शर्मा ने एक-एक विकेट ली।  इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ दि सीरीज का अवार्ड वॉयस ऑफ बद्दी के साहिल ठाकुर (झाडमाजरी) को मिला, जिन्होंने तीनों मैचों में मैन ऑफ दि मैच हासिल किया। जबकि एलयूबी के हेमंत कौशल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, राजीव डोडा को आल राउंडर का खिताब, वायस ऑफ बद्दी के विकास ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिया गया। बीबीएनआईए के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, बीबीएनडीए के एडिशनल  सीईओ राजीव व बीबीएन लीग-दो के चेयरमैन मुकेश जैन ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार बांटे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App