शलेरा गोसदन के सुचारू संचालन को मांगा बजट

बंजार – ग्राम पंचायत चनौन में बेसहारा पशुओं के लिए पिछले दिनों गांव शलेरा में गोसदन का निर्माण व शुभारंभ तो किया जा चुका है पर बीते दिन पांच मार्च को विधिवत 26 पशुओं को रखने की व्यवस्था भी गई, लेकिन धन के अभाव के कारण गोसदन शलेरा पंजीकृत संख्या 06 के प्रधान देविंद्रा मेहता, सचिव टिकमराम, सदस्य पूर्व आयुवेर्दिकचिक्तिसाअधिकारी डा. राज कुमार शर्मा व पंचायत समिति सदस्य चनौन वार्ड गंगोत्री देवी ने गुरुवार को उपमंडलाधिकरी बंजार एमआरभारद्वाज से गोसदन में पशुओं की देखरेख व गोसदन को सुचारू रूप से चलाने में आड़े आ रही धन की कमी को लेकर मुलाकात की। प्रतिनधियों का कहना है कि पांच मार्च को गोसदन शलेरा में 26 पशुओं को रखा गया है तब से लेकर आजतक कमेटी के सदस्यों द्वारा अपनी निधि से पशुओं के लिए चारा व अन्य व्यवस्था की गई। प्रशासनिक  सहायता न मिलने के कारण आगे के समय में गोसदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए धन का अभाव आड़े आ रहा है। उधर,  एसडीएम बंजार एमआरभारद्वाज ने बताया कि गोसदन के सदस्यों ने गोसदन को चलाने के बारे में मिले हैं।