शोभायात्रा से सल्याणा मेले का आगाज

पंचरुखी —क्षेत्र का ऐतिहासिक जिला स्तरीय सल्याणा छिंज का आगाज बुधवार को टमक की थाप व झंडा रस्म से शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने लखदाता की पूजा-अर्चना के साथ जिला स्तरीय पांच दिवसीय सल्याणा छिंज मेले का शुभारंभ किया।  उन्होंने बीडीओ कार्यालय पंचरुखी से मेला ग्राउंड तक शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव के आयोजन से हमारी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण को बल मिलता है। साथ ही नई पीढ़ी को हमारी उच्च परंपराओं को जानने और समझने का मौका प्राप्त होता है। उन्होंने उत्सव समिति को मेले के सफल आयोजन की बधाई भी दी और कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाली खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों का मनोरंजन तो होता ही, साथ ही लोगों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए मंच प्राप्त होता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का शुभारंभ और अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, डीएसपी पालमपुर विकास धीमान, नायब तहसीलदार करतार सिंह भंगालिया, स्थानीय पंचायत की प्रधान जगतंभा देवी, उपप्रधान वेद प्रकाश, राजेश व्यास सहित मेला समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।   मेला समिति के सचिव ने करतार चंद भंगलिया बताया ने कि जिला स्तरीय सल्याणा छिंज मेले में दंगल प्रतियोगिता के अलावा कबड्डी, वालीबॉल और महिला खेलों के अतिरिक्त 30 और 31 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के लोक गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा होंगे।  दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर होंगे, जबकि स्थानीय विधायक रविंद्र धीमान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में मुख्यातिथि स्थानीय विधायक रविंद्र धीमान होंगे।