संतोषगढ़ में फ्लैक्स फाड़ने पर केस दर्ज

संतोषगढ़ – संतोषगढ़ के डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर लगे फ्लैक्स फाड़ने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में जांच आंरभ कर दी है। बताते चले कि संतोषगढ़ के डा. भीमराव अंबेडरकर चौक पर लगे फ्लैक्स को कुछ शरारती तत्त्वों ने फाड़ दिया था। हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा जिला ऊना ने डा. भीमराव अंबेडकर की फ्लैक्स को फाड़ने की घटना की कड़ी निंदा की थी और मामले की शिकायत पुलिस के पास की थी। इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा जिला ऊना के प्रधान अधिवक्ता नरेश कुमार, उपप्रधान नवीन महें, महासचिव बलदेव चंद, राज्य सलाहकार प्रीतम चंद संधू, मीडिया प्रभारी सुलिंद्र सिंह चोपड़ा, पार्षद रवि कांत बस्सी, डा. भीमराव अंबेडकर सोसायटी के प्रधान सुरिंद्र बस्सी, शिक्षक वरिंद्र बस्सी, सुरेश कुमार, हनीश बंगड़, बंटी व अन्य लोगों न कहा कि उक्त घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, संतोषगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज रूप सिंह ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई जारी है।