सड़क पर पार्क गाड़ी दिखी तो हजार रुपए जुर्माना

चिंतपूर्णी – धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। व्यवस्था में सुधार के लिए स्थानीय लोग व मंदिर प्रशासन भी पुलिस का सहयोग करें। यह बात चिंतपूर्णी के नए थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने एक बैठक में कहीं। एसएचओ जगबीर ठाकुर ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ भरवाई थाना में ट्रैफिक की समस्या को लेकर एक बैठक की। बैठक में लोगों के सुझाव लिए गए। एसएचओ ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने व दुरुस्त बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों व मंदिर प्रशासन का सहयोग मांगा है। एसएचओ ने बताया कि भरवाईं चौंक पर लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं जो अभी तक नए नहीं लग पाए हैं, इसको लेकर डीसी ऊना विकास लाबरु व मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा को भी कई बार बताया जा चुका है। आज तक यहां दोबारा कैमरे नहीं लग पाए है। भरवाईं चौंक पर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगना बहुत महत्त्वपूर्ण है। इसके अलावा एसएचओ जगबीर ने लोगों की लिफ्ट के पास खड़ी गाडि़यों की पार्किंग की समस्या को लेकर कहा कि, जिन होटलों में गाडि़यों की पार्किंग है वे ही गाडि़यां समयानुसार बैरियर के आगे भेजी जाएंगी और जो गाडि़यां सड़क पर खड़ी हुई पाई गई उनका एक हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। शंभू बैरियर पर सड़क पर गाडि़यों की पार्किंग को लेकर लोगों की बात का जवाब देते हुए एसएचओ ने कहा कि मंदिर न्यास नए पार्किंग कांप्लेक्स को अगर खोल देता है तो तलवाड़ा बाइपास गाडि़यों की सड़क पर पार्किंग की समस्या पैदा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सुधार को लेकर क्षेत्र में कड़े कदम उठाए जाएंगे। अतिरिक्त होमगार्ड जवांनो को भी  मेन प्वाइंट पर तैनात किया जाएगा। बैरियर पर टैक्सी व प्राइवेट गाडि़यों द्वारा मन्दिर तक सवारियों को ढोने को लेकर टैक्सी चालकों के साथ शीघ्र मीटिंग की जाएगी। एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को पहले से और बेहतर बनाया जाएगा। गौर है जगबीर ठाकुर पहले भी चिंतपूर्णी में ट्रैफिक इंचार्ज भी रह चुके हैं, इसलिए वे क्षेत्र की समस्या से भलीभांति परिचित हैं। जगबीर ठाकुर ने बताया कि रात के समय पुलिस की पैट्रोलिंग जारी रहेगी और नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर कुंदन गर्ग, सुशील शर्मा, राम कुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।