सबको भाया खुशी का भाषण

कंडाघाट गर्ल्ज स्कूल में विश्व जल-वन दिवस पर प्रतियोगिताएं

कंडाघाट – कंडाघाट के राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार को विश्व जल दिवस व विश्व वन दिवस पर स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की दस छात्राआें ने भाग लिया। यह जानकारी स्कूल के प्रभारी कुशाग्र मेहता ने देते हुए बताया कि स्कूल में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल के छात्राआें ने भाषण के माध्यम से विश्व जल दिवस व विश्व वन दिवस का हमारे जीवन में क्या महत्व है पर प्रकाश डाला गया। वहीं स्कूल के प्रभारी कुशाग्र मेहता ने भी जल व वन के महत्त्व के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई व बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्कूल में आयोजित इस हिंदी भाषण प्रतियोतिगा में आठवीं कक्षा की छात्रा खुशी शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर सातवीं कक्षा की आरजू ठाकुर ने प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान आठवीं कक्षा की छात्रा सानिया ने प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान सातवीं कक्षा की प्रीत ठाकुर ने प्राप्त किया।  स्कूल के प्रभारी कुशाग्र मेहता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के बाद छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों में जल व वन दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने जल व वन के महत्त्व को चित्र बनाकर दर्शया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक चेतना, योगेश्वर, राकेश, अर्पित, शक्ति सिंह, वीना भी उपस्थित थे। स्कूल के प्रभारी कुशाग्र मेहता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले सभी छात्राओं को जब स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा ।