सब देशों को अपनी बात रखने का मिलेगा अवसर

नई दिल्ली— केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने आए सभी देशों के प्रतिनिधियों को स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे सभी प्रतिभागी देशों को निष्पक्ष रुप से तथा खुलकर विचार विमर्श करने का अवसर मिलेगा। श्री प्रभु ने यहां हो रही डब्ल्यूटीओ की मंत्रिस्तरीय अनौपारिक बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे सभी देश अपने विचार स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रुप से व्यक्त कर सकते हैं। इससे व्यापार वार्ताओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। बैठक में 52 देश के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। नई दिल्ली में आयोजित हो रही यह मंत्रिस्तरीय अनौपाचारिक बैठक सबसे बड़ी है। इससे पहले ऐसी 12 बैठकें हो चुकी है। विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्टो ऐजवेदो भी बैठक में मौजूद हैं। इसके अलावा 27 देशों के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री या उप मंत्री बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। सभी देशों ने मंत्रिस्तरीय अनौपचारिक बैठक आयोजित करने के लिए भारत की सराहना की है और कहा है कि इससे राजनीतिक दिशा निर्देश प्राप्त होंगे। बैठक के पहले कल यहां प्रतिभागियों के लिए एक सांस्कृतिक समारोह ‘संगम’ का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को पेश किया गया।