समूचे विपक्ष का वाकआउट

चंडीगढ़ — पंजाब विधानसभा में शनिवार को मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) अकाली दल -भाजपा और लोक इनसाफ पार्टी के सदस्यों ने बजट के दौरान किसानों के मुद्दे पर सदन से बर्हिगमन किया। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल जब बजट पेश कर रहे थे तो बजट में किसानी कर्ज तथा कृषि के लिए बहुत कम पैसे का प्रावधान रखे जाने के विरोध में आप पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप जाकर नारेबाजी की और बर्हिगमन किया।  प्रतिपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खेहरा ने सदन के बाहर बातचीत के दौरान इसे किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों तथा नौजवानों को रोजगार देने के जो वादे किए वे कब पूरे करेगी और बजट में तो इन सेक्टरों के लिए पैसा ही इतना कम रखा गया है। आत्महत्या करने वाले किसानों का सरकार ने सोचा ही नहीं। लोक इनसाफ पार्टी के दोनों सदस्य भी वाकआउट कर गए। अकाली भाजपा गठबंधन ने भी किसानों का 90 हजार करोड़ का कर्जा माफ करने की मांग तथा बजट में किसानों के लिए कम राशि के प्रावधान के विरोध में वाकआउट किया।