सराज-नाचन में बनेंगे हेलिपैड

गोहर —जिला भर में पिछड़े क्षेत्र के नाम से पहचाने जाने वाले सराज विधानसभा क्षेत्र की तकदीर दिन-प्रतिदिन बदलती जा रही है। जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके हर दौरे में सराज क्षेत्र को बड़ी-बड़ी सौगातें मिल रही हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान यहां करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों, पुलों व भवनों सहित उपमंडल मुख्यालय थुनाग में आईपीएच के डिवीजन कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात में कहा कि सरकार सराज व अपर नाचन क्षेत्र में हेलिपैड के निर्माण हेतु विचार कर ही है। यहां के अधिकांश क्षेत्रों में हेलि काप्टर उतारने की उचित व्यवस्था है। पर्यटकों को यहां की सुंदर वादियों को निहारने के लिए हेली टैक्सी सुविधा प्रदान करके पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।