सांस्कृतिक रंग में रंगी एलपीयू

जालंधर— लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक विशाल महोत्सव ‘वन इंडिया-2018’ का शुभारंभ हुआ, जहां 29 राज्यों तथा सात केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित हजारों विद्यार्थियों ने पहले दिन पर ही 160 से अधिक भारतीय त्योहारों को पूरी समर्पित भावनाओं से मनाया। महोत्सव में भाग लेने वाले 8000 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ कार्य करते हुए समूचे एलपीयू कैंपस को वास्तविक भारत में बदल डाला। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने महोत्सव का शुभारंभ करते हुए एक विशाल कैनवस का अनावरण किया, जिस पर भारतीय त्योहारों और संस्कृतियों का चित्रण किया हुआ था। इससे पहले विद्यार्थियों ने कैंपस में विभिन्न राज्यों पर आधारित दो किलोमीटर लंबी शोभायात्रा के दौरान त्योहारों व संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाले जयघोष व भव्य उच्चारण किए। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति, पहरावे, गीत-संगीत-नृत्य, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहलुओं आदि का प्रदर्शन किया। इसके लिए 150 से अधिक एक्सपो व व्यंजन स्टालों के साथ विद्यार्थियों द्वारा लोक संगीत व नृत्यों पर आधारित प्रदर्शन ने सभी में एकता की विशाल भावना को जागृत किया। प्रत्येक एक्सपो स्टॉल पर व्यकितगत तौर पर जाते हुए मधु मित्तल, वाइस चेयरमैन नरेश मित्तल, प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल तथा अन्य प्रबंधकीय व प्रशासकीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।