सात नकलची पकड़े 

संतोषगढ़ —हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं के चलते सोमवार को दसवीं कक्षा के गणित विषय के पेपर में कुल नकल के सात मामले पकड़े गए। एसडीएम अंब सुनील वर्मा के नेतृत्व में टीम में शामिल संदीप चौधरी, तिलक राज व संगीता शर्मा ने दसवीं कक्षा के गणित विषय के पेपर में अंब परीक्षा केंद्र पर तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। जबकि एसडीएम अंब सुनील वर्मा के नेतृत्व में ही टीम में शामिल तहसीलदार केशवराम, प्रवक्ता सतपाल वशिष्ट एंव टीजीटी नरेश कुमारी ने बढ़ेड़ा राजपूतां स्कूल में नकल करते हुए एक छात्र को पकड़ा, जब कि दोनों टीमों ने जिला के अन्य कई परीक्षा केंद्र भी चैक किए। शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित प्रधानाचार्य देवेंद्र चंदेल की अगवाई में फलाइंग की टीम में नीरज सैणी व अंजलि धीमान दसवीं कक्षा के गणित विषय के पेपर में जिला ऊना के विभिन्न विद्यालयों में दबिश दी। प्रधानाचार्य देवेंद्र चंदेल ने स्ंवय टीम के साथ जाकर कोटलां कलां स्कूल में तीन छात्रों को नकल करते हुए दबोचा। जब कि टीम ने अजौली, बहडाला, बदोली, डीएवी ऊना, गर्ल्ज ऊना व बाल विद्यालय ऊना आदि परीक्षा केंद्रों को जांचा। वही, धर्मशाला बोर्ड से पहुंचे उड़नदस्ते ने धनेट स्कूल के परीक्षा केंद्र को जांचा। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी की अगवाई में फलाइंग की टीम में शामिल मुख्यध्यापक अमृत लाल, प्रवक्ता नरेश कुमार, टीजीटी अनिता कुमारी दसवीं कक्षा के गणित विषय के पेपर में जिला के लोअर बढ़ेड़ा, सनशाइन पब्लिक स्कूल सलोह, खड्ड व पंजावर आदि परीक्षा केंद्रों को जांचा।  शिक्षा उपनिदेशक  भूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते में शामिल एडीपीईओ अनिल शर्मा, प्रवक्ता प्रदीप कुमार की टीम ने समूरकलां, कोटलां कलां, डंगोली, लमलैहड़ी व कुरियाला के परीक्षा केंद्रों पर दबिश देकर जांच की। वही, शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंटरी हसंराज गुलेरिया की अध्यक्षता में गठित उड़नदस्ते में शामिल टीम में प्रवक्ता पाठक, विजय कुमार व रमेश कुमार ने धुसाड़ा, पनोह, त्यूड़ी, धंमादरी व टक्का ज्वार आदि परीक्षा केंद्र चैक किए। वही, एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते में शामिल टीम में प्रवक्ता विजय कुमार, हरिकृष्ण व कुलविंद्र सिंह ने चराड़ा, पिपलु आदि परीक्षा केंद्रों पर दबिश दी।