सिकांदर में शराब के ठेके का विरोध

भोरंज  – उपमंडल भोरंज की सिकांदर पंचायत में शराब के ठेके खुलने पर महिलाओं और पंचायत के स्थानीय लोगों में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इसके तहत गुरुवार को धमरोल के जिला परिषद अंकुश कुमार और भोरंज के जिला परिषद पवन कुमार की अगवाई में धरना-प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व भी अप्रैल 2017 में दर्जन भर शराब के ठेकों का विरोध हो चुका है। ठेके को लेकर विरोधाभास बना हुआ है। शराब का ठेका मंदिर, रिहायश, गांव, सरकारी स्कूल, सरकारी और निजी संस्थान के निकट खुलने का विरोध हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों शराब के ठेके बंद होने से क्षेत्र की महिलाओं ने राहत की सांस ली थी, लेकिन रिहायशी क्षेत्र के साथ शराब का ठेका खुलने का पता चलते ही महिलाओं और स्थानीय लोगों ने इसका जोरदार विरोध करते हुए ठेके को रिहायशी इलाके में न खोलने को कहा। जब से ठेका खुला हुआ है तब से क्षेत्र में औरतों तथा लड़कियों व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। महिला मंडल प्रधान कांता देवी और कैप्टन रघुवीर सिंह सहित लगभग 50 महिलाओं व पुरुषों ने ठेके का विरोध किया और प्रशासन से मांग की कि शीघ्र यथाशीघ्र यहां से हटवाया जाए।