सीएचसी तलाई को मिला डाक्टर

‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

शाहतलाई —तीन महीने से तलाई सीएचसी को आखिरकार डाक्टर मिल ही गया। क्योंकि तीन महीने से यहां पर चिकित्सक न होने से कारण यहां के मरीजों को निजी अस्पतालों या फिर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है, परंतु अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सीएचसी में चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा पहले भी चिकित्सकों की कमी झेल रही सीएचसी को प्रमुखता से उठाया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अब चिकित्सक की तैनाती कर दी। सीएचसी तलाई में डाक्टर दिव्यांश राणा ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। डाक्टर दिव्यांश राणा ने पंजाब के अमृतसर से पढ़ाई पूरी की। वहीं सीएचसी तलाई में चिकित्सक की तैनाती को लेकर नगर पंचायत तलाई अध्यक्ष बलदेव सयाल, उपाध्यक्ष बृजलाल, ग्राम पंचायत दसलेहड़ा के प्रधान अशोक कुमार, झबोला की पंचायत प्रधान सपना बनियाल, पूर्व प्रधान महेंद्र कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, निघयार पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार,  अनंद शर्मा, रामकृष्ण, मनोज विनोता, विजय शर्मा, जगदेव ढटवालिया, नीरज कतना, मदन लाल, सहित कई लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, व झंडूता चुनाव क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल का आभार व्यक्त किया है।