सीएनजी के बढ़ेंगे दाम

By: Mar 23rd, 2018 12:04 am

अगले हफ्ते प्राकृतिक गैस पर झटका देने की तैयारी में सरकार

नई दिल्ली— सरकार घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम अगले सप्ताह बढ़ाकर इसके दो साल के उच्च स्तर पर कर सकती है। सरकार के इस कदम से सीएनजी महंगी होगी, वहीं बिजली व यूरिया उत्पादन की लागत भी बढ़ जाएगी। जानकार सूत्रों ने बताया कि घरेलू क्षेत्रों से उत्पादित होने वाली अधिकतर प्राकृतिक गैस का दाम एक अप्रैल से बढाकर 3.06 डालर प्रति एमबीटीयू (प्रति इकाई) किया जाएगा, जो कि इस समय 2.89 डालर है। अमरीका, रूस व कनाडा जैसे गैस अधिशेष देशों के औसत मूल्य के आधार प्राकृतिक गैस के दाम हर छह महीने तय होते हैं। भारत अपनी आधी गैस आयात करता है, जिसकी लागत उसकी घरेलू दर से दोगुने से भी अधिक है। सूत्रों ने कहा कि 3.06 डालर प्रति एमबीटीयू की दर पहली अप्रैल से छह महीने के लिए लागू होगी। यह दर अप्रैल सितंबर 2016 के बाद की उच्चतम होगी, जबकि घरेलू उत्पादों को इसी दर से भुगतान किया गया था। घरेलू उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने से जहां ओएनजीसी व रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी उत्पादक कंपनियों की आय बढ़ेगी वहीं इससे सीएनजी के दाम बढ़ सकते हैं, जिसमें प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल कच्चे माल के रूप में किया जाता है। इससे यूरिया व बिजली उत्पादन की लागत भी बढ़ेगी। इससे पहले सरकार ने अक्तूबर, 2017 से मार्च 2018 के लिए गैस कीमत को बढ़ाकर 2.89 डालर प्रति एमबीटीयू किया था। यह दर पूर्व छह महीने के लिए 2.48 डालर थी। इसी तरह आलोच्य अवधि की वृद्धि बीते तीन साल में पहली बढ़ोतरी रही।

रेशम उद्योग के विकास को 2161.68 करोड़

नई दिल्ली — केंद्रीय मंत्रिमंडन ने रेशम उद्योग के विकास के लिए एकीकृत योजना को मंजूरी दे दी। इसके लिए सरकार ने 31 मार्च, 2020 तक के लिए 2161.68 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की यहां हुई बैठक के बाद जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस योजना से रेशम का उत्पादन 2019-20 तक 38500 टन करने का है, जो 2016-17 में 30348 टन था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App