सीबीएसई के पेपर लीक होने के चलते ऊना में स्टूडेंट्स ने निकाली शहर में रोष रैली

By: Mar 31st, 2018 2:06 pm

सीबीएसई के पेपर लीक होने के चलते ऊना में स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने शहर में रोष रैली भी निकाली। इन स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके हितों से खिलवाड़ किया गया है। सरकार, सीबीएसई आथिरिटी को उस जगह पर परीक्षा रदद करनी चाहिए जहां पर पेपर लीक हुआ है। जबकि सीबीएसई की गलतियों का खामियाजा देशभर के स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते सीबीएसई को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। हालांकि सीबीएसई 12वीं कक्षा अर्थशास्त्र परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। जिसके चलते छात्र अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई परीक्षा के दौरान सीबीएसई 12वीं परीक्षा के तहत पेपर लीक हो गया था। जिसके चलते सीबीएसई ने अर्थशास्त्र की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी सूर्या वशिष्ठ, पंकज शर्मा, शिवांश ओहरी, शिवम सामा, सागर, अनमोल, राघव, दिवांशु शर्मा, हार्दिक, अर्पणा, अरपन पाठक ने कहा कि सरकार को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। ताकि उन्हें दोबारा परीक्षा की तैयारी नहीं करनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App