सीमेंट प्लांट …चिन्हित स्थान का जायजा

नौहराधार – जिला सिरमौर के नौहराधार में प्रस्तावित व्हाइट सीमेंट प्लांट लगने के विषय पर गुरुवार को अरावली कंपनी, प्रशासन तथा विभिन्न विभागों की एक साझा बैठक में संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसमें जिला खनन अधिकारी अरावली फेगमिल कंपनी के महाप्रबंधक डाक्टर केडी अरोड़ा, सह-महाप्रबंधक आरएस राठौर, एसडीएम संगड़ाह राजेंद्र सिंह, वन विभाग, आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार नौहराधार मौजूद रहे। टीम ने चिन्हित स्थान का जायजा लिया तथा निरीक्षण किया गया। उसके बाद नौहराधार में भू-मालिकों व स्थानीय ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। अरावली फेगमिल कंपनी के महाप्रबंधक ने विस्थापन पर्यावरण अधिग्रहण व रोजगार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डाक्टर केडी अरोड़ा ने ग्रामीणों की बातों को सुना व हर सवालों के जबाव दिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण बारे में बताया कि जो मशीनें प्लांट में लगेंगी वह जापान व डेनमार्क की हाई टेक्नोलॉजी मशीनें होंगी। उन्होंने साफ किया कि वर्तमान में जो यहां अभी सुंदरता है वह चार गुणा ज्यादा बनाई जाएगी। भू-मालिकों जो जमीन अधिकरण होगी व सरकारी नियमानुसार व केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण नियमानुसार होगी। उन्होंने बताया कि यह भारत का दूसरा प्लांट होगा तथा यहां से पूरे नॉर्थ इंडिया को व्हाइट सीमेंट सप्लाई होगा। प्रतिदिन यहां से एक हजार टन सीमेंट  तैयार व सप्लाई करने की क्षमता होगी। यह प्लांट 500 से 800 के करीब बनकर तैयार होगा व करीब 108 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर 1250 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें 80 फीसदी स्थानीय लोगों को ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस बात पर लोगों ने प्लांट लगाने बारे में दिलचस्पी दिखाई।