सीसीटीवी कैमरों की तारें काटी

By: Mar 21st, 2018 12:15 am

डुग्घा स्कूल में शातिरों ने अंजाम दी वारदात, फुटेज में कैद

हमीरपुर — धनेटा के बाद डुग्घा परीक्षा केंद्र में शरारती तत्वों ने सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी हैं। स्कूल मुख्याध्यापिका सनम की शिकायत पर पुलिस ने फुटेज का रिकार्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र को रात सवा सात बजे के बाद निशाना बनाया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान हमीरपुर जिला में सीसीटीवी कैमरे की तारें काटने का यह तीसरा मामला है। गौर रहे कि इससे पहले सुजानपुर स्कूल परीक्षा केंद्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की तारें स्कूली छात्रों ने आधी रात को काट दी थी। इसके उपरांत धनेटा स्कूल के परीक्षा केंद्र में भी सीसीटीवी कैमरे की तारें आधी रात को अज्ञात लोगों ने काट दी थी। हाई स्कूल डुग्घा ने इसकी लिखित रूप में शिकायत हमीरपुर थाना में दर्ज करवा दी है। शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर सोमदत्त सांख्यान ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह डुग्घा मुख्याध्यापिका ने दूरभाष पर परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे डिस्क्नेक्ट होने की सूचना दी। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर भेजे गए। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि स्कूल के परीक्षा केंद्र में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें दो स्कूल परिसर में और एक परीक्षा हाल में लगाया गया है। सोमवार सुबह जैसे ही सीसीटीवी कैमरों को ऑन किया गया, तो परीक्षा हॉल का कैमरा बंद पाया गया। स्कूल प्रबंधन को परीक्षा हॉल के कैमरे का फाल्ट नहीं मिल रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि शरारती तत्वों ने लेंटर के ऊपर से गुजर रही तार को बाहर से काट दिया था और उसे बांध दिया था, ताकि किसी को पता न चल सके। हालांकि स्कूल परिसर के कैमरों में शरारती तत्वों की हरकत रिकार्ड हो गई है। रिकार्डिंग में सवा सात बजे के करीब स्कूल परिसर के नजदीक कुछ शरारती तत्व घूमते नजर आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App