सुपरिंटेंडेंट पर पत्थरों से वार

बीबीएन —नालागढ़ के तहत बरुणा में नकल करने से रोकना एक परीक्षा अधीक्षक को महंगा पड़ गया।  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरुणा में  बोर्ड की परीक्षा से ड्यूटी देकर लौट रहे अधीक्षक की गाड़ी पर दो बाइक सवार युवकों में पत्थरों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में अधीक्षक बाल-बाल बचे, लेकिन बाइक के शीशे टूट गए। पीडि़त अध्यापक बलविंद्र सिंह ने जोघो पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को जमा दो कक्षा की बायोलॉजी विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं को-आर्डिनेटर के पास जमा करवाकर अपने घर की ओर निकल गए। बासोवाल के पास दो बाइक्स ने ओवरटेक किया, जिन पर दो-दो युवक सवार थे। एक बाइक आगे चली गई, लेकिन दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने चेहरा ढका हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया। उधर, इस संबंध में एसपी बिंदु रानी सचदेवा ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। जल्द ही पत्थरबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पीडि़त अध्यापक का कहना है कि युवक हमला कर मौके से फरार हो गए। पीछे आ रही गाड़ी में बैठे लोगों ने युवकों को पहचान लिया है।

केंद्रों में उड़नदस्तों की दबिश

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में मंगलवार को बायोलॉजी व अकाउंट्स, फिजिक्स विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान विभाग द्वारा तैनात किए गए उड़नदस्तों की टीमों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दबिश दी। इस दौरान संतोषगढ़ कोई भी नकल का केस नहीं पकड़ा गया, जबकि मंडी के एक निजी स्कूल में छात्र पर्ची लगाते हुए पकड़ा गया।