सुबाथू में 21 लाख की पार्किंग

सुबाथू  – छावनी परिषद सुबाथू में स्थानीय लोगों को कार पार्किंग की समस्या अब नहीं रहेगी। बुधवार को छावनी परिषद की सीईओ तनु जैन की अध्यक्षता में ब्रिगेडियर आरएस रावत ने सॉल्टी कांप्लेक्स के सामने वार्ड-छह में बनी करीब 25 लाख की पार्किंग का उद्घाटन किया है। हालांकि इससे पहले वहां पर पार्किंग सुविधा न मिलने के कारण स्थानीय व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को काफी दूर गाड़ी पार्क करनी पड़ती थी। छावनी परिषद ने लोगों की सुविधाओं के लिए यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। इस नई पार्किंग के बनाने से बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों को सुबाथू बाजार जाना हो या फिर आर्मी की सीएसडी कैंटीन जाना हो इसके लिए यह नई पार्किंग एक अच्छा और सुरक्षित विकल्प साबित होगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैनिक परिवारों को भी पार्किंग के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। छावनी सीईओ तनु जैन ने बताया कि करीब 25 लाख की लागत से बनी पार्किंग में करीब 25 गाडि़यां एक साथ खड़ी हो सकती हैं। सीईओ ने कहा है कि जल्द ही लोगों की सुविधाओं के लिए इस पार्किंग का एरिया बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इस पार्किंग में खड़े सभी वाहनों की सुरक्षा के लिए पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने पार्किंग सुविधा मिलने पर ब्रिगेडियर आरएस रावत, सीईओ तनु जैन व समस्त वार्ड सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वार्ड सदस्य अरिता शर्मा, मनीष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।