सेप्टिक टैंक का पानी छोड़ने पर जुर्माना

शाहतलाई – उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शाहतलाई में खुले में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। एक निजी सराय को सेप्टिक टैंक का खुला पानी नालियों में छोड़ने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना मेला मजिस्ट्रेट ने किया। मेला अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ओपी लखनपाल ने कस्बे में एक निजी धर्मशाला द्वारा खुले में अस्थायी तौर पर ओवरफ्लो व गंदे पानी को डालने  के  लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा था। मेला अधिकारी ने मौके पर निरीक्षण करते हुए उसे पकड़ा है। मेला अधिकारी ने निजी धर्मशाला को तुरंत प्रभाव से इस गंदगी भरे गड्ढे को बंद करने के आदेश दिए हैं और अगर एक दिन के अंदर निजी धर्मशाला इस गड्ढे को बंद नहीं करती है तो नगर पंचायत द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा भी क्षेत्र में बनी धर्मशालाओं की चैकिंग और उन्हें गंदगी न फैलाने की हिदायत भी दी। ज्ञात रहे ओपन में बने इस गंदगी भरे गड्ढे से क्षेत्र में कोई भी महामारी फैल सकती है। इसके कारण धार्मिक नगरी क्षेत्र कभी भी दूषित हो सकता है। मेला अधिकारी ने कहा  कि क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ  प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है और गंदगी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।