सैलरी के लिए दूसरे दिन भी आंदोलन जारी

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत चोकिवाला स्थित टेक्सटाइल उद्योग में कामगारों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को उद्योग  में कार्यरत कामगारों ने  वेतन न मिलने को लेकर कंपनी प्रबधकों के खिलाफ  जमकर गुबार निकाला। कामगारों ने कंपनी गेट से नालागढ़ शहर से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली और प्रंबधकों के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। कामगारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई। मंगलवार को कामगार अर्शद, श्रवण कुमार, विनोद, अशोक कुमार, ज्ञान चंद, मोहित कुमार, नंदलाल, हरिलाल, मुकेश, जितेंद्र कुमार, सरोज, नंद लाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कामगार कंपनी परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां से रैली की शक्ल में नालागढ़ बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कार्यालय परिसर में कामगारों ने कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कामगारों का कहना था कि पिछले दो माह से कामगारों को वेतन नहीं मिला है। कंपनी को करीब सात करोड़ रुपए बिजली के बिल के रूप में देने बाकी हैं। यहीं नहीं पिछले पांच माह से कामगारों को पीएफ. व ईएसआई फंड भी जमा नहीं किया है। उधर, एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बताया कि नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें श्रम अधिकारी व थाना प्रभारी नालागढ़ को शामिल किया गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट देने की कहा गया है। उन्होंने बताया कि कामगारों को उनका हक दिलाया जाएगा।