सोलन के सूरमा साइंस में स्टार

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में सभी जिलों को पछाड़ विज्ञान समाज विज्ञान में पहले नंबर पर जिला, मैथ्स-हिंदी में सेकेंड

सोलन— राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में सोलन ने प्रदेश के सभी जिलों को पछाड़ते हुए बाजी मारी है। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में सोलन ने विज्ञान व समाज विज्ञान विषय में प्रदेश भर में प्रथम व गणित तथा हिंदी विषय की शिक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राजकीय शैक्षणिक संस्थाएं अब निजी संस्थाओं को कड़ी टक्कर देने के मूड में हैं। जिले को यह उपलब्धि आठवीं कक्षा के लिए हासिल हुई है। इस सर्वेक्षण में छात्रों की सीखने की क्षमता विभिन्न माध्यमों द्वारा आंकी गई। जिले में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए नियमित अंतराल पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि सभी कक्षाओं के छात्र अपने-अपने विषय में महारत हासिल करें। सोलन में गुणवतायुक्त शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 45 राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा की कक्षाएं आरंभ की गई हैं। ये कक्षाएं विद्यालय प्रबंधन समितियों की सहायता से आरंभ की गई। इनमें 35 प्राथमिक पाठशालाओं में सभी विषय अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाए जा रहे हैं, जबकि 15 अपर प्राथमिक पाठशालाओं में गणित तथा विज्ञान की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जा रही है। अर्की शिक्षा खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्की, ब्यूली तथा भूमती में सभी विषय अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाए जा रहे हैं। इसी खंड की राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एवं राजकीय छात्रा पाठशाला अर्की, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पलोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारहट्टी में गणित तथा विज्ञान अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जा रहे हैं। रामशहर शिक्षा खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला दिग्गल, साई तथा लूणा में सभी विषय, जबकि इसी खंड की राजकीय माध्यमिक पाठशाला मलकूमाजरा तथा राजकीय उच्च पाठशाला थाना में गणित एवं विज्ञान विषय की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में करवाई जा रही है। धर्मपुर शिक्षा खंड के राजकीय उच्च विद्यालय गनोल में अंग्रेजी तथा गणित एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला गनोल में सभी विषय अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जा रहे हैं। कंडघाट शिक्षा खंड में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंडाघाट, सकोड़ी तथा रूगड़ा में सभी विषय अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जा रहे हैं। इसी खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्वारग, सायरी, ममलीग तथा राजकीय उच्च पाठशाला बशोल में छात्रों को गणित तथा विज्ञान विषयों की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से करवाई जा रही है। कुठाड़ के राजकीय उच्च विद्यालय जगजीत नगर में गणित तथा विज्ञान अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जा रहे हैं। इसी खंड की प्राथमिक पाठशाला गुणाई, राजड़ी, शाईमंज, धारड़ी नड़ोह, सूजी, लगहेच तथा सनवारा में सभी विषय अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जा रहे हैं। शिक्षा खंड धुंधन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में विज्ञान, जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला डीब में सभी विषयों का ज्ञान छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा खंड नालागढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सकेड़ी तथा बाहा में सभी विषय, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जघों में गणित तथा विज्ञान विषय अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाए जा रहे हैं।

मैथ्स में रुचि बनाने के लिए क्विज

छात्रों में गणित विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करने तथा गणित का डर उनके मन से हटाने के लिए हाल ही में कंडाघाट के रूगड़ा स्कूल में महान गणितज्ञ रामानुजम की जयंती पर गणित विषय में प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं विभिन्न उच्च स्तरीय विद्यालयों में उन्हें छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रवेश दिलाने में सोलन जिले में कार्यरत प्राथमिक अध्यापक मस्त राम ने सराहनीय कार्य किया है। जिला प्रशासन के साथ मार्गदर्शन एवं शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवप्रवर्तन के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।