सोलन में दौड़ी इलेक्ट्रिक कार

सोलन —शहर में इलेक्ट्रिक कारें चलनी शुरू हो गई हैं शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने पुराने बस अड्डे से प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की इलेक्ट्रिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौर रहे कि पिछले कई महीनों से ये कारें शहर में चल नहीं पा रही थीं, लेकिन अब इन कारों में लोग अरामदायक सफर कर पाएंगे। इस अवसर पर मंत्री राजीव सहजल ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक वैन जहां नगरवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएंगी वहीं यह प्रदूषण कम करने में भी सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों एवं महत्त्वपूर्ण शहरों में इलेक्ट्रिक वैन की सुविधा आरंभ करने का निर्णय लिया है। समय तथा मांग के अनुसार प्रदेश में इन वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण सभी के लिए प्रमुख चुनौती बनकर उभरा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह आवश्यक है कि विभिन्न माध्यमों से फैलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए। उन्होंने पथ परिवहन निगम को निर्देश दिए कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों की समयसारिणी एवं पथ संचालन मांग के अनुरूप हो। प्रदेश पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके धीमान ने कहा कि यह सेवा मुद्रिका रूप में चलाई जाएगी। आरंभ में सोलन शहर में दो इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे। पहले इलेक्ट्रिक वाहन का रूट बसाल-पुराना बस अड्डा, क्षेत्रीय अस्पताल होते हुए डमरोग तथा दूसरे वाहन का रूट शामती से घट्टी वाया क्षेत्रीय अस्पताल होते हुए पुराना बस अड्डा रहेगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन में चार किलोमीटर तक 10 रुपए, सात किलोमीटर तक 15 तथा 10 किलोमीटर तक 20 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।