सोलन शहर में फिर अतिक्रमण

सोलन —शहर के मुख्य बाजार के अंदर शुरू की गई अतिक्रमण हटाने की मुहिम फेल होती नजर आ रही है। आलम यह है कि अब फिर से बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण लगना शुरू हो गया है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही मुख्य बाजार में आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में अतिक्रमण होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ी को मुख्य बाजार से गुजरने में काफी समय लग सकता है। गौर रहे कि प्रशासन द्वारा महीने में दो बार दमकल विभाग के वाहन को क्रॉसिंग के लिए भेजा जाता है।  जानकारी के अनुसार शहर के बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण लगाना फिर से शुरू कर दिया है। प्रशासन द्वारा बाजार में दो बार अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई का असर दुकानदारों पर दिखने को नहीं मिल रहा है। गौर रहे कि कुछ माह पहले हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश जारी किए थे कि शहर के बाजारों में लगे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए।  इस आदेश पर प्रशासन द्वारा बाजार के दुकानदारों को दुकानों के बाहर लगने वाले अतिक्रमण को हटाने की हिदायत दी थी, जिसके बाद कुछ समय तो दुकानों के बाहर से दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाया लेकिन अब प्रशासन के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर के अंदर अब फिर से पहले जैसे हालात हो गए हैं । अतिक्रमण बढ़ने से रास्ता फिर से छोटा हो गया है। आग जैसी घटना होने पर यदि अग्निशमन विभाग की गाडि़यों को इस रास्ते से गुजरना पड़े, तो शायद ही वाहन आसानी से मुख्य बाजार से गुजर पाएगा। अपर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष गरीश साहनी ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण न लगाने के लिए दुकानदरों को कई बार कह चुके हैं, लेकिन कुछ दुकानदार अतिक्रमण लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यदि प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करे, तो हम उनका साथ देंगे।