स्कूलों-गांवों-गलियों में होगा प्रचार   

By: Mar 7th, 2018 12:10 am

घुमारवीं में चलेगा एक ईंट-शहीद के नाम अभियान; उपायुक्त को सौंपी ईंट, बनाया प्लान

 

घुमारवीं —बिलासपुर की तर्ज पर अब घुमारवीं में भी एक ईंट-शहीद के नाम अभियान रफ्तार पड़ेगा। उपमंडल की हर गली, गांव व स्कूल सहित कार्यालयों में इसका बखूबी प्रचार किया जाएगा। बिलासपुर में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए चलाई जा रहे इस अभियान को घुमारवीं में चलाने का बीड़ा क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं संस्था ने उठाया है। इस बाबत क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा व महासचिव डा. रमेश ने उपायुक्त से मिलकर उनको एक-एक ईंट सौंप दी है। उपायुक्त  की अध्यक्षता में आयोजित संस्था के पदाधिकारियों ने घुमारवीं में अभियान को सफल बनाने का प्लान भी तैयार कर लिया है। इसके तहत क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं उपमंडल के स्कूलों में जाकर इसके लिए बच्चों तथा शिक्षकों को प्रेरित करेगी। गांवों में जाकर लोगों से बिलासपुर में बनने वाले शहीद स्मारक को इस अभियान से अवगत करवाया जाएगा। शहर से लेकर कार्यालयों तथा नुक्कड़ों व गलियों तक इस अभियान को चलाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। घुमारवीं में चलने वाले इस अभियान का आगाज शीघ्र ही कर दिया जाएगा। क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा ने बताया कि एक ईंट-शहीद के नाम अभियान के लिए लोगों से किसी प्रकार का नकद कैश नहीं लिया जाएगा। बिलासपुर में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए लोगों से ईंट सहित अन्य सामान ही प्राप्त किया जाएगा। इसमें अहम बात यह है कि संस्था के पदाधिकारी लोगों के नाम व पता अपनी डायरी में दर्ज कर लेंगे। जब भी शहीद स्मारक निर्माण के लिए किसी भी आइट्म की जरूरत होगी, तो वह सामान उससे ले लिया जाएगा। इस दौरान एक व्यक्ति केवल एक ही सामान दे सकता है। इससे शहीद स्मारक के निर्माण को लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी  बनी सके।  संस्था के पदाधिकारी लोगों से मिलकर उनके द्वारा दिया जाने वाला सामान तथा नाम व पता लिख लेंगे। इसके बाद संबंधित व्यक्ति से शहीद स्मारक के निर्माण को सामान लिया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए जिला में एक ईंट शहीद के नाम अभियान चला रखा है। जिला मुख्यालय के बाद इस अभियान को घुमारवीं में चलाने के लिए क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं संस्था ने बीड़ा उठाया है। संस्था के पदाधिकारियों ने उपायुक्त विवेक भाटिया के साथ बैठक करके घुमारवींमें अभियान को रफ्तार देने की बात कही है। बैठक के दौरान घुमारवीं में अभियान को सफल बनाने के लिए प्लान भी तैयार किया गया है। इससे जिला में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए घुमारवीं के लोगों की भी भागीदारी बनी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App