स्कूल में एक ही शिक्षक …आ गए ट्रांसफर आर्डर

By: Mar 10th, 2018 12:45 am

कुल्लू— प्रदेश में परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच स्कूल के एकमात्र अध्यापक के स्थानांतरण आदेश पारित हो गए हैं। सरकार और शिक्षा विभाग के ऐसे आदेशों से बच्चे, अभिभवाक ही नहीं, अपितु  शिक्षाविद भी दंग रह गए। कुल्लू के उस स्कूल के अध्यापक के स्थानांतरण आदेश आए हैं, जो सड़क से कोसों देर पड़ता है। यहां सरकार और शिक्षा महकमे ने सीधा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। स्कूल में तीन दिन बाद परीक्षाएं, स्कूल में मात्र एक अध्यापक है। उसके स्थानांतरण आदेश शिक्षा विभाग ने कैसे निकाले, यह शिक्षा विभाग पर तीखा प्रश्न उठकर सामने आया है। शिक्षा विभाग द्वारा निकाले गए स्थानांतरण आदेश को लेकर अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर खासे चिंतित हो गए हैं। सरकार और शिक्षा विभाग ने हाल ही में कुल्लू की सैंज घाटी के तहत पड़ने वाले लपाह स्कूल के एकमात्र जेबीटी अध्यापक के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। 12 मार्च को प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। शिक्षा विभाग की मानें तो अध्यापक के स्थानांतरण आदेश आए हैं, लेकिन अभी तक उसे रिलीव नहीं किया गया है और वह परीक्षाओं के कामकाज में है। हैरानी की बात यह है कि दो-तीन दिनों से बच्चे चपरासी और मिड-डे मील वर्कर के हवाले हैं। स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक करीब 39 बच्चे हैं। स्कूल में आने वाले बच्चे खिचड़ी खाने के बाद घर आ जाते हैं। जब अध्यापक के स्थानांतरण आदेश का पता स्कूल प्रबंधन समिति को लगा, तो समिति ने आपातकालीन बैठक कर चिंता व्यक्त की। स्कूल प्रबंधन समिति के मुताबिक स्कूल में दो दिन से अध्यापक नहीं है। रिलीव होने से पहले अध्यापक दो दिन से कहां और किस काम में है, इसके बारे में स्कूल प्रबंधन समिति को पता ही नहीं है। अध्यापक की राजनीतिक पैठ है। ऐसे में मनचाहे स्कूल के लिए स्थानांतरण आदेश करवाए गए हैं।

तुरंत रद्द हों आदेश

अभिभावक नारायण सिंह, इंद्रदेव, गोपाल सिंह, इंद्रदत्त, बलवीर सिंह, मोहर सिंह, ओमदत्त, चुनी लाल, नरोत्तम चंद, दीनाराथ, बुधराम, किशोरी लाल, पुने राम, हेमराज, मोहर सिंह, कवींद्र, बंती देवी, सीता देवी, चंद्र देवी और श्याम देवी का कहना है कि परीक्षाएं ध्यान में न रखते हुए अध्यापक के स्थानांतरण आदेश निकाले गए हैं। ये बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय किया जा रहा है। सरकार ने आदेश रद्द नहीं किए, तो विभाग का घेराव करने से कोई गुरेज नहीं की जाएगी। जैसे ही स्कूल प्रबंधन समिति को अध्यापक के स्थानांतरण आदेश की सूचना मिली, तो स्कूल प्रबंधन समिति ने गुरुवार को आमसभा आयोजित की, जिसमें अभिभावकों ने भी भाग लिया। स्कूल प्रबंधन समति के अध्यक्ष प्रीथी चंद ने बैठक की अध्यक्षता की। समिति ने आदेश रद्द करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App