स्पेस ओलंपियाड में छाई रेनबो की अनिशा

धर्मशाला  —रेनबो इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल भटेड़ दाड़ी धर्मशाला के छात्रों ने स्पेस ओलंपियाड लेवल-दो में खूब नाम कमाया है। स्कूल की छात्रा अनिशा का चयन नेशनल साइंस सेंटर प्रग्रति मैदान नई दिल्ली के लिए हुआ है। रेनबो भटेड़ के 22 छात्रों ने स्पेस ओलंपियाड में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें पांचवीं कक्षा की छात्रा अनिशा कुमारी ने स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और जिला स्तर पर 44वां रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। अब दिल्ली में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय साइंस प्रतियोगिता में अपनी खोज को दिखाएगी। छात्रा की उपलब्धि के लिए स्कूल के चेयरमैन एमएल कश्यप ने सादे समारोह में सम्मानित करते हुए बधाई दी। साथ ही आगामी समय में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने भविष्य में अनिशा को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की भी बात कही। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।