स्पेस ओलंपियाड में छाया केशव

 स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर मनवाया प्रतिभा का लोहा, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में छात्र को किया  जाएगा सम्मानित

नालागढ़ —नालागढ़ शहर स्थित गीतांजलि स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्पेस ओलंपियाड में स्कूल के छात्र केशव गौतम ने जिला स्तर पर 16वां और राज्य स्तर पर 172वां स्थान हासिल कर नंबर वन रैंक हासिल किया है और इस छात्र को स्पेस ओलंपियाड राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के छात्रा आदी सचदेवा ने द्वितीय, आशीष ने तृतीय स्थान हासिल किया है। इस कामयाबी से स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल की प्रिंसीपल गीतांजलि सचदेवा ने कहा कि एडूकेयर द्वारा स्पेस ओलंपियाड लेवल-दो की परीक्षा विद्यालय स्तर पर हुई थी, जिसमें स्कूल के 36 विद्यार्थियों से 23 छात्रों का चयन स्पेस ओलंपियाड लेवल-दो के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में छात्र केशव गौतम ने स्ूल में प्रथम, जिला स्तर पर 16वां और राज्य स्तर पर 172वां स्थान हासिल किया है, जबकि आदी सचदेवा ने स्कूल स्तर पर द्वितीय व आशीष ने तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं रितू सिंह, हर्ष पोसवाल, अनिरुद्ध शर्मा, अनीषा धीमान, तनिषा, गगनदीप, दीक्षा ठाकुर, सूरज सिंह बेस्ट परफार्मर रहे। उन्होंने कहा कि छात्र केशवल गौतम का चयन राष्टश्ीय विज्ञान न्यू दिल्ली के लिए हुआ है, जिसकी कार्यशाला का आयेजन 23 अप्रैल को किया जाएगा। यह विद्यार्थी वैज्ञानिकों के साथ विज्ञान की नवीनतम जानकारियां हासिल करेगा, वहीं इसे प्रमाण पत्र देकर नवाजा जाएगा।