स्वतंत्रता सेनानियों को मुफ्त बस सुविधा

चंडीगढ़— पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में स्वतंत्रता संग्रामियों के कल्याण के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए इस संबंध में उठाए गए कई कदमों का जिक्र किया। बुढलाडा से विधायक बुद्ध राम की तरफ से स्वतंत्रता सैनानियों को मुफ्त बस सफर की सुविधा संबंधी पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहले ही स्वतंत्रता संग्रामियों को पंजाब सरकार की बसों में मुफ्त बस की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एसी और गैर-एसी बसों में स्वतंत्रता संग्रामियों को यह सुविधा देने के अलावा मृतक स्वतंत्रता संग्रामियों की विधवाओं को भी यह सुविधा दी जा रही है। विधवा की मौत के बाद मृतक स्वतंत्रता संग्रामियों की अविवाहित बेरोजगार बेटी भी इस सुविधा का लाभ लेने के योग्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरफ  से हरेक स्वतंत्रता संग्रामी को बिना बारी के एक ट्यूबवैल क नेक्शन देने के अलावा राजमार्गों पर लगे टोल टैक्सों से भी छूट दी गई है।