हत्थे चढ़ा भगोड़ा

 कुल्लू —साइलेंट किलर के नाम से प्रसिद्ध हैड कांस्टेबल राजेश ठाकुर ने मात्र दो दिनों में दो भगौड़े अपराधी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि शुक्रवार की रात को साइलेंट किलर राजेश ठाकुर ने वर्ष 2015 से फरार चल रहे भगौड़े अपराधी देवेंद्र सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी बाहू को आनी में धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि उक्त भगौड़ा अपराधी पर पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने भगौड़े अपराधी की पत्नी की रपट के अनुसार 173 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद मामला न्यायालय में चल रहा था, जब भी इसे सम्मन देने के लिए पुलिस उसके घर पहुंचती थी तो वह घर में मिलता ही नहीं था। बीते शुक्रवार रात को साइलेंट किलर राजेश ठाकुर ने इस भगौड़े अपराधी को आनी में ही दबोच लिया। हैड कांस्टेबल राजेश ठाकुर ने कहा कि शनिवार को भगौड़े अपराधी को आनी न्यायालय में पेश किया गया।