हफ्ते में मिलेगी दो महीनों की पेंशन

धर्मशाला —हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर को पिछले दो माह की पेंशन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने का आश्वासन निगम प्रबंधन ने दिया है। पेंशनर्स की जनवरी व फरवरी माह की लंबित पेंशन का भुगतान एक सप्ताह में करने सहित भविष्य में हर माह समय पर पेंशन भुगतान का आश्वासन भी दिया गया है। साथ ही निगम प्रबंधन ने पेंशनर्स को देय अन्य भत्तों की अदायगी के लिए धन का प्रावधान बारे प्रयासरत होने की बात कही है। हिमाचल पथ परिवहन गिनम पेंशनर कल्याण संगठन के प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि हाल ही में संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कालीबाड़ी हाल शिमला में संपन्न हुई। इसमें पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन किया गया तथा नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। उन्होंेने बताया कि नई कार्यकारिणी ने परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात मुख्य लेखा अधिकारी से बैठक करके अपनी मांगों से अवगत करवाया। इस पर महा लेखा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनवरी व फरवरी माह की देय पेंशन का भुगतान निगम पेंशनर्स को एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चिकित्सा बिलों का भुगतान अप्रैल माह में करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं छह माह पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की पेंशन अदायगी तथा देय महंगाई भत्ते का भुगतान विचाराधीन है जिसके लिए उचित धनराशि का प्रावधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी के आश्वासन से दो माह से पेंशन की आस में बैठे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्मीद जगी है।

केसी चौहान को अध्यक्ष की कुर्सी

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष की कमान केसी चौहान को सौंपी गई है। इसके अलावा ज्ञान सिंह कंवर, राजेंद्र पाल, तरसेम चौधरी, रामकृष्ण, सत्य प्रकाश, रोशन लाल, केडी अवस्थी, बृज लाल, सुरिंद्र गौतम, सत प्रकाश, कृष्ण ठाकुर, त्रिलोक चौधरी को आगामी दो वर्षों के लिए पदाधिकारी तथा हर क्षेत्र से अन्य 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिए चुने गए हैं।