हफ्ते में सिर्फ तीन दिन पानी

कसौली —जिला सोलन के धर्मपुर उपमंडल के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना मसूलखाना की वितरण प्रणाली की लापरवाही के चलते सप्ताह के मात्र तीन दिन ही पानी नसीब हो रहा है, जिसके कारण लोगों में आईपीएच विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त रहा है। यहां के ग्रामीणों प्रेम चंद, श्याम लाल, बाबूराम, बालकराम, प्रदीप कुमार, रतन सिंह, अमर सिंह, तारा चंद केशव राम पूर्व प्रधान करमचंद भट्टी आदि लोगों का कहना है कि लाखों रुपए मसूलाखाना उठाऊ पेयजल योजना पर खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी लोगों को पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से प्रतिदिन नहीं मिल रही है। लागों का कहना है कि जिस दिन से मसूलखाना उठाऊ पेयजल योजना को आईपीएच विभाग ने निजी ठेकेदार को सौंपा है, उसी दिन से यहां लोगों को सुचारू रूप से पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने  विभाग खिलाफ घेराव करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें टैंकरों से पानी आपूर्ति करवाने की शीघ्र व्यवस्था करें। उधर, ग्रामीणों ने तंग आकर आईपीएच मंत्री को एक पत्र लिखकर मांग उठाई की मसूलखाना उठाऊ पेयजल को निजी ठेकेदार से हटाकर विभागीय व्यवस्था करवाई जाए।