हर कर्मचारी को मिलेगी बस सुविधा

शिमला – प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में पार्किंग व जाम की समस्या से जल्द निपटारा मिल सकता है। अस्पताल प्रशासन की ओर से प्लान बनाया गया है कि अगर चिकित्सकों से लेकर क्लास फोर तक के कर्मचारी अस्पताल में अपनी गाड़ीयों को न लाए तो सुबह व शाम अस्पताल के चिकित्सकों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।  देखने वाली बात होगी की क्या अस्पताल के चिकित्सकों को अस्पताल प्रशासन का यह फैसला रास भी आता है या नहीं। कारण ये की अधिकतर डांक्टर व स्टाफ अपनी गाडि़यों में ही रोज अस्पताल आते है। अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला अस्पताल में निरंतर बढ़ती जा रही ट्रैफिक समस्या व पार्किंग की समस्या को देखते हुए किया है। योजना के अनुसार अस्पताल में जब तक नई पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक अगर अस्पताल के स्टाफ का सहयोग मिलता है तो अस्पताल में होने वाली भीड़ को लेकर यह अच्छा फैसला है।  जानकारी के अनुसार इस पर अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन से चर्चा कर दी है और जल्द ही इस पर चिकित्सकों व अस्पताल के दूसरे स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में अगर चिकित्सकों सहित सभी अधिकारी कर्मचारियोंं की सहमति बन जाती है तो  सभी के लिए अलग से सरकारी बसों की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई सारिणी के अनुसार सुबह 8.30 से 10.30 ओर शाम के समय 4.30 के बाद शाम तक हर पद्रंह मिनट बाद बसे चलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि  आईजीएमसी में पार्किंग व ट्रैफिक की समस्या के कारण मरीजों व उनके तिमारदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो गंभीर मरीजों को जाम देखते हुए पीठ पर उठा कर भी लाना पड़ता है। मरीजों की सहुलियत के लिए अस्पताल प्रशासन ने प्लान तो बनाया है देखना होगा की गाड़ीयों में आने वाले चिकित्सकों व अधिकारियों को यह निर्णय कितना रास आता है।

अस्पताल में केवल दो पार्किंग

आईजीएमसी में मौजुदा समय में दो पार्किग है इन दोनों पार्किगों में अस्पतालों की गाड़ीया ही पार्क हो पाती है। ऐसे में तिमारदारों अपने मरीज को अस्पताल तक गाड़ीयों में लाने के लिए हजार बार सोचना पड़ता है।