हाउस टैक्स दबाने वाले कसे

पालमपुर में नगर परिषद ने भेजे नोटिस, 32 लाख लेने हैं

पालमपुर – नगर परिषद पालमपुर ने हाउस टैक्स न अदा करने वालों को फाइनल नोटिस जारी कर दिए हैं। इस बार परिषद ने कड़ा पग उठाते हुए नगर परिषद ने डिफाल्टर लोगों के नाम भी सार्वजनिक करने का भी मन बनाया है। परिषद ने तेवर कड़े करते हुए नोटिस जारी कर दिए हैं कि वर्षों से लंबित हाउस टैक्स की अदायगी अगर समय के भीतर नहीं की गई, तो मजबूरन कोर्ट में जाकर डिफाल्टरों के विरुद्ध करवाई अमल में लाई जाएगी। हाउस टैक्स के रूप में नगर परिषद के लाखों रुपए फंसे हुए हैं, लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद कुछ लोगों ने इस रकम की अदायगी नहीं की है। अब फाइनल नोटिस में नगर परिषद ने साफ  शब्दों में कह दिया है कि जल्द हाउस टैक्स नहीं भरा गया, तो मामला कोर्ट में चला जाएगा तथा इस कानूनी प्रक्रिया में होने वाला खर्च भी डिफाल्टरों से ही लिया जाएगा। बता दें कि कुछ लोगों द्वारा पिछले कुछ सालों से हाउस टैक्स अदा नहीं किया जा रहा है, जिस कारण लगभाग 32 लाख के करीब  की राशि लोगों के पास फंसी हुई है। इस राशि की उगाही के लिए परिषद ने तेवर सख्त करते हुए इन लोगों के नाम भी सार्वजनिक करने की भी घुड़की दी है। उधर, नगर परिषद के  कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी ने बतया कि लगभग 32 लाख के करीब  हाउस टैक्स की राशि  के वसूले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डिफाल्टर लोगों को फाइनल नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अगर इन लोगों ने समय के भीतर हाउस टैक्स नहीं भरा, तो  मामला कोर्ट में चला जाएगा तथा कोर्ट का खर्चा भी डिफाल्टर लोगों को  ही भरना पड़ेगा।