हिमाचली उत्पादों की ब्रिकी को बनेंगे केंद्र

By: Mar 11th, 2018 12:18 am

धर्मशाला— हिमाचल के हस्तशिल्प तथा हथकरघा उत्पादों की बिक्री के लिए प्वाइंट विकसित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में नेशनल हाई-वे और मुख्य पर्यटक स्थलों के समीप उपलब्ध भूमि पर इन केंद्रों को स्थापित किया जाएगा। हस्तशिल्प और हथकरघा रोजगार से जुड़े लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। इसके लिए राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम स्थानों का निर्धारण करेगा। निगम द्वारा स्थापित किए जाने वाले इन केंद्रों में पर्यटकों के लिए शौचालय सहित अन्य सुविधाआें को भी विकसित किया जाएगा, जिससे कि हिमाचल के गांवों में तैयार होने वाले बेहतरीन उत्पादों की खरीद के लिए पर्यटकों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। इतना ही नहीं, निगम द्वारा शुरू की जाने वाली यह योजना सिरे चढ़ती है तो हिमाचल के हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदेश के बाहर भी बिक्री के लिए भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए एवं बुनकरों के उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा नेशनल हाईवे के समीप ही ऐसे स्थानों का निर्धारण किया जाएगा, जहां पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक रहती है। इसमें हिमाचली शॉल, टोपी, मफलर सहित पहाड़ी राज्य की संस्कृति से जुड़े सभी छोटे-बड़े उत्पादों को इन केंद्रों में रखा जाएगा। ग्रामीणों द्वारा तैयार किए जाने वाले ऐसे घर की साज-सज्जा सहित राज्य के पहाड़ी खाद्य उत्पादों को पर्यटकों की खरीद के लिए केंद्रों में उपलब्ध किया जाएगा। इससे लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी इस हिमाचली कला को भी संजीवनी प्रदान की जाएगी, वहीं ग्रामीणों को भी स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिकी में भी सुधार किया जाएगा।

गांव भी प्रोमोट होंगे

राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने बताया कि हिमाचल संस्कृति से जुड़े हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदेश भर में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों को एनएच और पर्यटक स्थलों के समीप विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटक हिमाचल के बेहतरीन उत्पादों की खरीद सकें। साथ ही जिन गांवों में इन उत्पादों को तैयार किया जा रहा है, उन गांवों को भी प्रोमोट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App