‘हिमाचल को जानिए’ प्रतियोगिता के विजेता होंगे सम्मानित

पांवटा साहिब — लक्ष्य शिक्षा समिति पांवटा साहिब द्वारा राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से दिसंबर, 2017 में ‘हिमाचल को जानिए’ प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न महाविद्यालय में किया गया था। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय पांवटा साहिब सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता का परिणाम जनवरी, 2018 में घोषित कर दिया था। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा मीनाक्षी ने पहला स्थान अर्जित किया व दूसरा स्थान संयुक्त रूप से राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के कार्तिक शर्मा एवं राजकीय महाविद्यालय शिलाई की सुमन चौहान ने अर्जित किया। राजकीय महाविद्यालय पांवटा के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र भगत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2500, 1500 एवं 1000 रुपए की इनाम राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बीए छठे सेमेस्टर के मोहन सिंह, छात्रा गुलशन व बीएससी छठे सेमेस्टर के रवि कुमार को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 500 रुपए इनाम राशि प्रदान की जाएगी। इन सभी विजेताओं को महाविद्यालय के 21 मार्च को हो रहे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। लक्ष्य शिक्षा समिति पांवटा साहिब के सचिव सतीश तोमर ने बताया कि समिति छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोगी की भूमिका निभा रही है तथा आने वाले समय में भी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इस तरह के आयोजन कर प्रोत्साहन करते रहेंगे।