14 डाक्टरों को कुष्ठ रोग पर ट्रेनिंग

मंडी — मंडी जिला के 14 नए एमबीबीएस डाक्टर कुष्ठ रोग के लक्षणों को पहचानने और उपचार के लिए ट्रेंड हो गए हैं। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. अक्षय मिन्हास और चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अभिनव ने 14 डाक्टरों को कुष्ठ रोग पर 23 व 24 मार्च को ट्रेनिंग दी। इस दौरान डाक्टर अक्षय मिन्हास ने बताया कि देश भर में कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए 2030 तक का टारगेट रखा गया है। इसके साथ ही कुष्ठ रोग के मामलों को कंट्रोल करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसे हिमाचल सहित 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों ने पूरा कर लिया है। दो दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान डाक्टरों को रघुनाथ का पद्धर स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल भी ले जाया गया। यहां नए डाक्टरों ने कुष्ठ रोग के मरीजों की जांच की। गौरतलब हो कि जिला में हाल ही में करीब 23 नए डाक्टरों को तैनाती दी गई है। इसके चलते नए डाक्टरों के लिए विशेष तौर पर कुष्ठ रोग पर दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन रखा गया था। इसके बाद 12 और डाक्टरों को कुष्ठ रोग पर ट्रेनिंग दी जाएगी।